नई दिल्लीः पंजाब की सियासत में फिर से हलचल शुरु हो गई है। 3 सदस्यों की बनाई गई कमेटी व कांग्रेस हाईकमान ने सभी विधायकों, मंत्रियों और राज्य के नेताओं को दिल्ली बुलाया है।
इसी के चलते आज कमेटी के सामने पेश हुए नवजोत सिद्धू ने अपनी आवाज आला हाईकमान तक पहुंचा दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुलाकात के बाद कहा कि मैं हाई कमान के बुलावे पर यहां आया हूं, पंजाब के लोगों की आवाज़ पहुंचाने आया हूं।
मैंने पंजाब के सच और हक की आवाज़ मैंने हाई कमान को बताई है। सिद्धू ने कहा कि मेरा स्टैंड है कि पंजाब के लोगों की लोकतांत्रिक ताकत है, वो उन्हें मिलनी चाहिए. जो सत्य है, मैं उसे पूरी तरह प्रशस्त करके आया हूं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है, हमें पंजाब को जिताना है। सिद्धू ने कहा कि हर पंजाब विरोधी ताकत हारेगी।
आपको बता दें, पंजाब कांग्रेस में अनबन की खबरों के बीच कांग्रेस हाईकमान ने एक पैनल का गठन किया। इसमें तीन सदस्य शामिल हैं, जिनकी अगुवाई हरीश रावत कर रहे हैं।
बीते दिन करीब दो दर्जन विधायकों को दिल्ली बुलाया गया और हर किसी से इस पैनल ने चर्चा की। अब मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता परगट सिंह और अन्य नेताओं ने पैनल से मुलाकात की।
इस हफ्ते के आखिर में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पैनल के सामने अपनी बात रखेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
