हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीरवार को बड़ा बयान दिया है। हुड्डा ने साफ कर दिया है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। हुड्डा ने आगे कहा कि सभी विधायकों को मिलने का अधिकार है और अपनी बात कहने का भी अधिकार है।
गौरतलब है कि हाल में ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं। इस मुद्दे पर दोनों नेताओं ने दिल्ली में आलाकमान के सामने भी पूरी जानकारी रखी थी। हुड्डा समर्थक 19 कांग्रेसी विधायकों ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल से मिलने पहुंचे थे। इन विधायकों में रघुबीर कादियान, जगबीर मलिक, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, धर्म सिंह छोक्कर, राव दान सिंह, जयवीर वाल्मिकि, बिश सिंह सैनी, मेवा सिंह, इंदुराज नरवाल सहित कई विधायक शामिल थे।
भूपेंद्र हुड्डा से जब प्रदेश में कांग्रेस के विस्तार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि संगठन में विस्तार होना चाहिए वहीं प्रदेश अध्यक्ष बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
