नई दिल्ली(साहिल भांबरी): शनिवार की सुबह आईटीओ इलाके के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, पुलिस अधिकारी के मुताबिक चावलों से भरा कंटेनर सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो जा रहा था, उसी दौरान बीच रास्ते में हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की तलाश कर रही है ।
read also शाहजहांपुर में आज गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे प्रधानमन्त्री मोदी
दिल्ली में IP स्टेट थाना इलाके में रिंगरोड़ पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में एक ऑटो में चार लोग सवार थे, जहां एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया, वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से शवों बाहर निकाला गया, डीसीपी सेंट्रल जिला श्वेता चौहान के मुताबिक 4 में से 2 लोगों की पहचान की गई है जिसमें एक ऑटो चालक सुरेंदर और उनका भतीजा जय किशोर मौजूद थे जो कि शास्त्री पार्क दिल्ली के रहने वाले थे।
पुलिस अन्य 2 लोगो की भी पहचान की जा रही है, साथ ही पुलिस ने ट्रक मालिक जितेंद्र से बात की तो उसने बताया की चावल से भरे कंटेनर को सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था, फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की तलाश कर रही है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

