देश की फुल सर्विस एयरलाइन विस्तारा ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने पैसेंजर्स को ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस मुहैया कराने के लिए आलियांज पार्टनर्स के साथ करार किया है।
एयरलाइन के बयान में कहा गया है, “16 फरवरी से प्रभावी, विस्तारा के ग्राहकों के पास अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटस की बुकिंग के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा उठाने का ऑप्शन है।“
यह ऑप्शन मौजूदा समय में भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है, और साल के दौरान दूसरे चरण में सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोप सहित अन्य बाजारों में इसका विस्तार किया जाएगा।
Read Also रूस ने यूक्रेन की स्थिति पर भारत के रुख का स्वागत किया
ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज कई मामलों में सुरक्षा प्रदान करेगा जैसे यात्रा रद्द करना और रुकावट, महत्वपूर्ण यात्रा विलंब, छूटे हुए कनेक्शन, विदेश में चिकित्सा आपात स्थिति और सामान के मुद्दे इसमें शामिल हैं।
इसमें बताया गया है कि इंश्योरर्ड ट्रैवलर्स को कोविड से संबंधित बीमारियों, क्वारेंटाइन और संदिग्ध बीमारी के कारण बोर्डिंग से इनकार करने सहित मेडिकल इमरजेंसी सर्विस के लिए कवर किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
