नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे। इसी के साथ 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चार दिनों में दो विदेशी और देश के प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दौरे के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चार दिनों में दो विदेशी और देश के प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर रहेंगे। तीनों राष्ट्र प्रमुखों की यात्रा के दौरान जिन दो मुख्य विषयों पर चर्चा की जानी है, वे हैं इंवेस्टमेंट और इंडस्ट्री। सौराष्ट्र में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तो ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन मध्य गुजरात में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस की भी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा आज से शुरू होगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगा। 21 अप्रैल को पहली बार गुजरात आ रहे हैं और गुजरात की यात्रा करने वाले पहले ब्रिटिश पीएम हैं। अहमदाबाद में प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक कर भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। गुजरात, जो भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है और अपने व्यापार के लिए जाना जाता है, को जॉनसन की भारत यात्रा के लिए चुना गया है। क्योंकि ब्रिटेन में रहने वाले आधे भारतीय मूल रूप से गुजरात के ही हैं।
Also Read दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ कल 19 अप्रैल को राजकोट आएंगे। वे राजकोट के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर को जामनगर पहुंचेंगे। क्योंकि, जामनगर में पीएम मोदी WHO वैश्विक पारंपरिक दवा केंद्र (GCTM) का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के चीफ डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस भी मौजूद रहेंगे। जीसीटीएम दुनिया में पहला एकमात्र ऐसे केंद्र बनेगा, जहां दुनिया भर की पारंपरिक दवाओं पर रिसर्च होगा।
दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मिशन गुजरात की तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पहले भी गुजरात को कई सौगात दे चुके हैं,ऐसे में गुजरात में विदेशी मेहमानों की मौजूदगी गुजरात में निवेश और विकास को लेकर बड़ा मैसेज देगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर 21 अप्रैल को भारत की आ रहे हैं
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
