नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर करने जा रही है। जिसमें देश भर से दिग्गज नेता जुटेंगे। राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस के चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस के चिंतन शिविर में खेती -किसानी, राजनीतिक, आर्थिक, संगठनात्मक आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा संगठन को पुनर्गठित और मजबूत बनाने जैसे मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। शिविर में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की व्यापक रणनीति पर विचार किया जाएगा।
शिविर में वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, राज्यों के प्रभारी और महासचिव सहित करीब 400 नेता शामिल होंगे। वहीं सोमवार को कांग्रेस ने घोषणा की आगे की राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक ‘एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप-2024’ का गठन किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी कि 21 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष को उनके द्वारा गठित आठ सदस्यीय समूह की रिपोर्ट मिल गई थी। जिसपर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चर्चा करते हुए ‘एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप-2024 का गठन करने का फैसला किया है।
इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि, सुरजेवाला ने कहा कि एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप-2024 का गठन किया जाएगा और तभी पता चलेगा कि कौन-कौन इसका हिस्सा होगा।बहरहाल कांग्रेस का चिंतन शिविर उदयपुर में तय हो गया है और इस चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी अपनी आगे राजनीति की दिशा और दशा पर अहम चर्चा करने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
