कोरबा, (ब्यास नारायण): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अनेकों हैरान कर देने वाले जंगली जानवरों के वीडियो अक्सर आते रहते हैं, कोरबा अपने वन्य जीवों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता हैं चाहें वो हाथी, तेंदुवा, उड़न गिलहरी, उद बिलाओ या फ़िर विश्व का सब से लंबा विषधर सर्प किंग कोबरा हो, ऐसा ही कुछ एक वीडियो फिर सामने आया जिसको देख लेने मात्र से इंसान की रूह कप जाएं।
मामला है कोरबा के रविशंकर नगर से लगे दादर रोड में रह रहे राजेश पाण्डेय के घर में जहा एक बेहद मोटा और गुस्सैल कोबरा सांप का इनका पूरा परिवार और कर्मचारी एक खौफ़नाक आवाज़ सुनते ही हालत ख़राब हो गई बड़ी दुर्घटना की आशंका से डरे सहमे घर वालों ने बिना देरी किए जिले के रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी।
Read Also – कर्णदेव काम्बोज ने जीत के बाद कांग्रेस विधायक बीएल सैनी पर कसा तंज, कहा- मूंछे मुंडवाकर…..
जिसके बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, जितेंद्र सारथी ने जैसे ही टांग से पत्थर के पीछे छिपे बैठे विशाल काय कोबरा को निकालने का प्रयास किया जोरदार फनकार की आवाज़ आने लगी फिर बाहर निकलते ही कोबरा सांप जितेंद्र सारथी को दौड़ाने और काटने का प्रयास किया जिस पर सारथी ने पीछे हट कर अपनी जान बचाई, काफ़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू के उपरांत उसको पकड़ पाने में कामयाब हुए।
थोड़ी देर बाद डिब्बे में रख लिया तब जाकर घर वालो के साथ आस पास के लोगों ने राहत की सास ली। जितेंद्र सारथी और उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वक्त सजक रहने की जरूरत हैं साथ ही इस वीडियो में जिस तरह कोबरा सांप लागातार काटने के साथ डराने का प्रयास किया इससे तो यहीं लगता हैं ये काम कोई साधारण नहीं साथ ही किसी आम इंसान की बस की बात नहीं, इसलिए लोगों को समय रहते रेस्क्यू टीम की मदद लेनी चाहिए।
जितेंद्र सारथी ने बताया यह कोबरा सांप काफ़ी गुस्सैल स्वभाव का था, कुछ वक्त तो ऐसा लगा मानो उसके पेट में अंडे हैं जिसके कारण वो इतना मोटा दिखाई दे रहा था वैसे जल्दी ही सांप अब आस पास अपने अंडे देना चालू कर देगें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
