कांग्रेस कार्यसमिति से बाहर होने के बाद से कुलदीप बिश्नोई लगातार पार्टी आलाकमान को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर एक बार फिर पार्टी आलाकमान को संदेश दिया। कुलदीप ने अपने ट्वीट में लिखा कि खुद को इतना बुलंद बनाओ की पाने वाले को कदर हो और खोने वाले को अफसोस।
खुद को इतना बुलंद बनाओ की पाने वाले को कदर हो और खोने वाले को अफसोस। सुप्रभात 🙏
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 12, 2022
कुलदीप बिश्नाई इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस आलाकमान को चुनौती देते रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई ने 4 जुलाई को भी एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I सुप्रभात 🙏
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 4, 2022
Read Also 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले, 20 लोगों की मौत
अप्रैल महीने में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर उदयभान की नियुक्ति के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई आलाकमान से नाराज चल रहे थे और पार्टी को उनकी नाराजगी का खामियाजा राज्यसभा चुनाव में तब भुगतना पड़ा जब कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को नतीजों के बाद हार मिली। इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग कर अपनी नाराजगी को जता दिया था। हालांकि पार्टी ने इसके बाद कुलदीप बिश्नोई को कार्यसमिति से बाहर कर दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
