(ओपी शुक्ला): मुण्डका थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबलों को सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी एक मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई ने आरोपी पुलिसकर्मियों के पास से 80 हजार रुपये कैश भी किये बरामद है। आउटर दिल्ली के मुण्डका थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मी सीबीआई के हिरासत में है।News in hindi Live,
आउटर दिल्ली के मुंडका थाने में उस वक्त हड़कंप मच गई। जब मुण्डका थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा, जहां सीबीआई की टीम ने हेड कांस्टेबल दीपक और हेड कांस्टेबल सतीश को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जब यह दोनों एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले तरसेम सिंह नाम के व्यक्ति से लगभग 80 हजार रुपये कैश रिश्वत के रूप में ले रहे थे।
Read also: मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सरकार हुई अलर्ट, दिल्ली में तैयार किए जा रहे वार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति पर नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बेचने का आरोप मुंडका थाना पुलिस द्वारा लगाया गया था। और इस पर पहले भी कार्रवाई की गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी यह सिलसिला चलता रहा। ऐसे में हेड कॉन्स्टेबल दीपक और हेड कॉन्स्टेबल सतीश ने मिलकर इस मामले में रियायत देने के चलते मेडिकल स्टोर संचालक से सांठगांठ की और इसी के एवज में मामला पैसों के लेनदेन पर आ पहुंचा । जहां पुलिसकर्मियों ने मेडिकल स्टोर के मालिक से रिश्वत के रूप में मोटी रकम मांगी। News in hindi Live,
ऐसे में मेडिकल स्टोर के मालिक ने इस पूरे मामले की शिकायत सीबीआई में की जिसके बाद सीबीआई ने अपना जाल बिछाया और रिश्वत लेने और देने के लिए दोनों पक्षों में जगह और समय तय हुआ। जहां निर्धारित किए गए स्थान पर हेड कांस्टेबल दीपक पहुंचा। जिसने मेडिकल स्टोर के मालिक से लगभग 80 हजार रुपये कैश रिश्वत के रूप में लिए, जहां रिश्वत लेते ही सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा और बाद में हेड कांस्टेबल सतीश को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मी सीबीआई की गिरफ्त में है और सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है। News in hindi Live,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
