जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा बिहार के मजदूर की हत्या पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। उन्होंने इस मामले को काफी दुखद बताया। इसी के साथ मुआवजे की घोषणा भी की है। जम्मू कश्मीर के बांदीपोर जिले में बीते गुरुवार देर रात आतंकियों ने गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर बिहार के रहने वाले वाले प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी । जिसके बाद से पुलिस मामले का संज्ञान ले रही है ,हालांकि आरोपी अभी फरार है।
मामले को लेकर बिहार के सीएम ने सोशल मीडिया पर दुःख जताया उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा बिहार के अमरेज की गोली मारकर हत्या की घटना दुःखद है। मृतक के निकटतम आश्रित को 2 लाख रू० दिए जाएंगे। दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें घटना कश्मीर के बांदीपोरा की है। बीते गुरुवार रात आतंकियों ने गोली मारकर मोहम्मद अमरेज की हत्या कर दी। कश्मीर पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल इलाके में मोहम्मद अमरेज नामक प्रवासी मजदूर पर ताबड़तोड़ देर रात फायरिंग की गई जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया था। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
Read also:दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर
पुलिस को बयान देने के दौरान मोहम्मद अमरेज के भाई ने पूरी घटना के बारे में बताया कि हम दोनों भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई ने मुझे उठाकर बोला कि बाहर फायरिंग हो रही है लकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है ,तुम सो जाओ। भाई वहां सोया नहीं था। मैं उसे ढूंढ़ने गया तो मैंने देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सेना को फ़ोन किया और हम उसे हजिन ले गए जहां उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला गया लेकिन उसने रास्ते में हीं दम तोड़ दिया। यह घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि आतंकी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
