देशभर में आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर जश्न का माहौल है। नेताओं के साथ सेना बल में भी उमंग की तस्वीरें देखी जा रही है। इसी बीच सेना के लिए नायाब तोहफे की खबर ने सशस्त्र बलों को उत्साह से भर दिया है। बता दें स्वंतत्रता के 75 वर्ष के ऐतिसाहिक अवसर को मनाने के लिए भारत सरकार ने 15 अगस्त 2022 को सशक्त बलों के सभी कर्मियों के लिए राष्ट्रपति की अधिसूचना के माध्यम से 75 वीं स्वतंत्रा वर्षगांठ पदक की स्थापना की है। Breaking news,
मेडल पर लिखा है कि स्वतंत्रता की पंचसप्पति जयंती। मेडल के एक तरफ राष्ट्रीय चिन्ह और दूसरी तरफ अशोक चक्र बनाया हुआ है। इसके अलावा मेडल पर 1947-2022 लिखा हुआ है। इस मेडल को देश की आज़ादी को 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया। खासतौर से सेना के सशस्त्र बलों के सभी कर्मियों को 15 अगस्त के दिन इससे सम्मानित किया जाएगा।
Read also:भारत के मानव नक़्शे ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, इंदौर में बनाया वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड
देश में सेना का सम्मान सर्वोपरी माना जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए जवानो के मनोबल को बढ़ाने के लिए पदक से उन्हें सम्मानित किया जाता है। सालो से चलती आ रही इस कड़ी ने ही देश के युवा और प्रत्येक नागरिक को जोड़ा हुआ है। जवानों का देश के लिए योगदान हर भारतवासी को गर्व की अनुभूति कराता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
