(सुनील जिंदल): दीपावली के मौके पर आज गोहाना के बाजारोंं में फूलो कि अच्छी मांग देखने को मिल रही है। दीवाली के चलते लोग अपनी दुकानों व घरों को सजाने के लिए फूलों कि माला बनवा कर ले जा रहे है। वहीं दूसरी ओर फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी अच्छा माना गया है। इस समय गुलाब का फूल 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रहा है। जिस से दुकानदारों को भारी मुनाफा हो रहा है। दुकानदारों व खरीदारों की माने तो इस बार फूल पहले से महंगा है लेकिन उसके बाद भी अबकी बार फूलों की अच्छी मांग है। दुकानदार दिल्ली से कारीगरों को बुलाकर घरों व दुकानों की सजावट के लिए भेज रहे हैं वहीं फूलों की खरीदारी करने आने वाले अबकी बार प्लास्टिक से बना सामान व आर्टिफिशल सामान लेने से बच रहे हैं।
दीवाली पर पूजन के समय लक्ष्मी माँ को प्रसन्न करने के लिए कमल के फूलों की पुजा की जाती है जिससे घर मे सुख शांति भी बनी रहती है। घर मे लक्ष्मी का प्रवेश हो सके जिस के चलते घर को फूलों से सजाया जाता है और फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी अच्छा माना गया है। पिछली बार की अपेक्षा फूल अब की बार महंगे हो गये हैं। दिवाली पर लोग महंगाई को नही देखते हुए फूलों की जमकर ख़रीदारी कर रहे है। और वो चाहते है की आर्टिफिशल को छोड़ कर अपने घरों को फूलो की रंगोली से सजाएं ताकि उनके घर-परिवार में खुसहाली बनी रहे। आज के दिन भगवान राम 14 साल का वनवास काट कर अपने घर वापस लौटे थे जिस के चलते दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।
Read also: दिल्ली में दिवाली को लेकर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर
फूल बेचने वाले दुकानदारो की मानें तो अब की बार पिछले सालों की अपेक्षा फूल दो गुना महंगा भी है लोग अब की अपने घरों व दुकानों को सजाने के लिए आर्टीफिशल सामान कम ले रहे है। दुकानदारों का कहना है कि दीवाली पर फूलों कि अच्छी मांग होती है। दुकानदार कि मानें तो दीवाली पर कमल, गुलाब के फूल की सब से ज्यादा लागत होती है, दीपावली के मौके पर लोग अपने घरो व दफ्तरों को फूलों से सजाते है। इस के साथ-साथ फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी अच्छा माना गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
