अजयपाल – बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद इलाज के दौरान उमेश पाल की मौत हो गई। साथ में एक गनर की भी मौत हो गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि उमेशपाल को सुरक्षा देने के लिए दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। बदमाशों ने उमेश पाल व सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग व देसी बम से हमला किया। घायलों को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उमेश पाल व एक गनर की मौत हो गई। जबकि दूसरे गनर की हालत गंभीर बनी है।
अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शुक्रवार की शामक्रेटा कार से जैसे ही घर पहुंचे। कार से उतरते ही अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरु कर दी थी। उमेश पाल जान बचाने के लिए घर के अंदर घुसे। बदमाशों ने धूमनगंज स्थित घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस के आलावा अधिकारी भी पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह हमलावर कौन थे।
Read also:- लोक सभा अध्यक्ष ने गंगटोक में सीपीए भारत क्षेत्र के 19वें वार्षिक जोन III सम्मेलन के समापन सत्र को किया सम्बोधित
राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या यह बताया जा रहा है कि प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को बनाया गया था। इस मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल थे। मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उमेश पाल ने खुद भी अपनी जान के खतरा बताया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
