आज देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कई जगह शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामनवमी की तरह इस बार भी कहीं हिंसा न भड़क जाए, इसलिए गृहमंत्री ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। देश में 30 मार्च को रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा हो गई थी। बंगाल और बिहार में हालात सबसे बुरे थे। उपद्रवियों ने दर्जनों वाहन जला दिए थे, दुकानों घरों में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस हिंसा में कई लोग तो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। डर का माहौल तो इस कदर फैल चुका था कि लोग पलायन तक करने को मजबूर हो गए थे।
आज हनुमान जयंती है लेकिन इस बार हर जगह अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। हनुमान जयंती पर केंद्र की सरकार खास नजर बनाए हुए है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा दुरुस्त रखने के लिए कहा है। मंत्रालय ने आदेश जारी किया है देश में जहां जहां धारा 144 लागू किया गया है वहां शोभायात्रा न निकालने दी जाए।
मंत्रालय ने ट्वीट के जिरिए गृह मंत्रालय की ओर से हनुमान जयंती पर राज्य सरकारो को एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने और त्यौहार को शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्र्चित करने लिए कहा गया है। राज्य ऐसे हर तत्व पर नजर रखे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है। जानते है राज्यों में क्या है तैयारी।
दिल्ली
दिल्ली में हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने एक दिन पहले जहांगीर इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।
बंगाल
पश्र्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की हिंसा से सीख लेते हुए सीएम ममता बनर्जी ने तीन संवेदनशील इलाकों कोलकाता, चंदानगर और बैरकपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक एक कंपनी को तैनात करने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट की फटकार के बाद यह कदम उठाया है। हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल किया था। कि हनुमान जयंती को लेकर क्या इंतजाम है? जिसके बाद कोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश दिया कि अगर बंगाल पुलिस हालात को संभाल नहीं पा रही तो पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाए।
Read also:-बीजेपी आज मनाएगी पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
बिहार
बिहार में बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के बाद सरकार अलर्ट है। आरजेडी ने कहा है कि इस बार जो भी गड़बड़ी करेगा बिहार सरकार उसे छोडेगी नहीं। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
