(प्रदीप कुमार )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह युद्ध प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की समीक्षा की है। पीएम मोदी ने सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की तैयारियों के दिशा-निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सूडान के गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की है पीएम ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सूडान में फंसे भारतीयो को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हिस्सा लिया और सूडान के मौजूदा हालात के बारे में पीएम को पूरी जानकारी दी गई बैठक को लेकर पीएमओ ने बयान भी जारी किया। बयान के मुताबिक, पीएम ने सूडान में हाल के घटनाक्रमों का आकलन किया और सूडान में वर्तमान में फंसे हुए 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ जमीनी हकीकत की पहली रिपोर्ट हासिल की है।
Read also –दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला पर सरेआम फायरिंग, वकील के भेष आया था हमलावर
इस दौरान पीएम मोदी ने सूडान में एक भारतीय नागरिक के निधन पर शोक जताया। गृहयुद्ध से प्रभावित सूडान में पिछले सप्ताह भारतीय नागरिक एक गोली का शिकार हो गया था। पीएम ने इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने, विकास की बारीकी से निगरानी करने और सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का लगातार मूल्यांकन करने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम मोदी ने आगे आकस्मिक निकासी योजनाओं की तैयारी, तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य और विभिन्न विकल्पों की व्यवहार्यता के लिए लेखांकन का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के पड़ोसी देशों के साथ-साथ सूडान में बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ घनिष्ठ संचार बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया।
इससे पहले सूडान में सेना व रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जारी गृहयुद्ध को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया।
इस बीच, वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत पूरे मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई व सऊदी अरब से वार्ता कर समन्वय शुरू कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

