( प्रदीप कुमार )- कर्नाटक में कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का आज औपचारिक ऐलान कर दिया है।दिल्ली में बैठक के बाद यह घोषणा की गई।डीके शिवकुमार के फिलहाल मुख्यमंत्री न बन पाने के पीछे कई वजहें रही है। कर्नाटक में 4 दिन की जद्दोजहद के बाद आज आखिरकार कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया।
आज सुबह होते ही बैठकों के दौर शुरू हो गए पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर बैठक हुई बैठक के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक ही गाड़ी में बैठकर पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आवास पर रवाना हुए तो एकजुटता का मैसेज देते नजर आए इसके बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की एक साथ यह तस्वीर सामने आई जिसमें तीनों नेता हाथ उठाए हुए एकजुटता दिखाते नजर आए। इसके बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और राज्य के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया।
हालांकि इस बड़े फैसले से पहले परदे के पीछे देर रात तक बैठकों के दौर जारी रहे।खबर है कि जब बात नहीं बन रही थी तो फिर डीके शिवकुमार की सोनिया गांधी से बात करवाई गई। सोनिया शाम को डीके शिवकुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कर चुकी थीं, लेकिन उसमें बात नहीं बन पाई थी। रात में उन्होंने फोन कॉल पर डीके शिवकुमार से बात की।
Read also – लोक सभा सचिवालय ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दूसरा चिंतन शिविर प्रारम्भ किया
ख़बर है कि डीके शिवकुमार को साफ बताया गया कि कर्नाटक में कोई भी डिसीजन उनकी सहमति के बिना नहीं लिया जाएगा। सिद्धारमैया को हर बड़े निर्णय में डिप्टी सीएम की सहमति लेनी ही होगी।साथ ही डीके शिवकुमार को यह भी कहा गया कि आपकी पसंद के विधायकों को वो पोर्टफोलियो दिए जाएंगे,जो वो चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक डीजे शिवकुमार को यह भी भरोसा मिला है कि ढाई साल सिद्धारमैया CM रहेंगे, फिर डीके शिवकुमार को CM बना दिया जाएगा।इसके बाद बात बन गयी।कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी से बातचीत के बाद डीके शिवकुमार मान गए और रात में करीब 2 बजे तक डीके शिवकुमार नए फॉर्मूले पर पूरी तरह से राजी हो गए।जिसका सुबह औपचारिक एलान कर दिया गया।
हालांकि पिछले 4 दिनों से सीएम पद पर अड़े डीके शिवकुमार के तेवरों के बाद कांग्रेस आलाकमान को आज सब कुछ एकजुट है यह दिखाते हुए बड़ा मैसेज भी देना था।इसी स्ट्रैटजी के तहत आज सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक ही गाड़ी से निकले।
कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार कई वजहों से कर्नाटक का सीएम बनने से पिछड़ गए।पहली बड़ी वजह मानी जा रही है डीके शिवकुमार के ऊपर चल रही CBI और ED की जांच।कांग्रेस को आशंका थी कि उन्हें CM बनाया तो BJP हमलावर हो सकती है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले इससे नुकसान हो सकता है। हाल में कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को CBI का डायरेक्टर भी बनाया गया है जिनका डीके शिवकुमार से विरोध जगजाहिर है।कहा जा रहा है कि सूद को जानबूझकर ऐन वक्त पर CBI की कमान सौंपी गई है,क्योंकि डीके शिवकुमार ने राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन पर एक्शन लेने की बात कही थी। दूसरा पूरे कर्नाटक के नजरिए से सिद्धारमैया डीके शिवकुमार पर भारी पड़ते दिखे हैं।फिलहाल कांग्रेस सिद्धारमैया की साफ छवि का फायदा लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती है। इसीलिए पहले हाफ में कर्नाटक की कमान सिद्धारमैया को सौंपी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
