karnataka news: कांग्रेस द्वारा RSS और बजरंग दल पर बैन लगाने की बात पर भाजपा ने आज जमकर हमला बोला है। मंत्री प्रियांक खरगे के बयान पर टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।
बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब कभी RSS पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। पूर्व CM ने कहा, मैं कांग्रेस को फिर चुनौती देता हूं, वो ऐसा फिर करके देखें।
3 महीने में गिर जाएगी सरकार
भाजपा नेता अशोक ने कहा कि कांग्रेस का कभी संसद में बहुमत था और देश के 15 – 20 राज्यों में सरकारें थी, लेकिन ऐसा बातों के कारण कांग्रेस का बुरा हाल है। हिम्मत है तो RSS पर प्रतिबंध लगाओ, तुम्हारी सरकार तीन महीने भी नहीं चलेगी।
Read also –चार घंटे तक बंधक बने रहे हरियाणा के सीएम खट्टर, उग्र ग्रामीणों ने किया घेराव
प्रियांक खरगे दिया था बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने गुरुवार को कहा था कि उनकी पार्टी कर्नाटक में बजर्ग दल पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में शांति के लिए हिंसा में लिप्त किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने में सरकार देर नहीं करेगी। वो चाहे RSS हो या बजरंग दल या कोई अन्य संगठन हो। karnataka news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

