(आकाश शर्मा)- BJP VS AAP- बीजेपी और आम आदमी पार्टी का एक दूसरे पर हमला लगातार जारी है बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में सरकार की नाकामी के चलते बाढ़ के हालात बनी है बीजेपी ने कहा कि पिछले 9 सालों में नहीं दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम सुधारा गया और ना ही डिसिल्टिंग का काम ठीक तरीके से किया गया।
दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर राजनीति हो रही है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है इसी बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों का पलटवार किया है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में जब भी मुसीबत आती है तो दिल्ली सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में जुट जाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसा ही इस बार भी किया जा रहा है गौरव भाटिया ने कहा दिल्ली में पिछले 9 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरीके से ध्वस्त है लेकिन उसे बेहतर करने की बजाय केजरीवाल सरकार हरियाणा पर पानी छोड़ने का आरोप लगा रही है, गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार है जो जनता के साथ खड़ी है और वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार अभी मुश्किल वक्त में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।
बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बहानेबाजों की सरकार है, उन्होंने कहा कि जब कभी दिल्ली में संकट आता है तो केजरीवाल सरकार बहाने बनाने में ज्यादा विश्वास रखती है प्रवेश वर्मा ने कहा कि कोरोणा काल के दौरान भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला था, प्रवेश वर्मा ने उस आरोप को भी पूरी तरीके से झूठ लाया जो आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हरियाणा को हथिनी कुंड बैराज से कितना पानी छोड़ना है वह पहले ही दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के बीच में तय हो चुका है ऐसे में यह आरोप लगाना कि हरियाणा सरकार की तरफ से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है वह पूरी तरीके से गलत है।
Read also- दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम हुआ, जल्द होंगे हालात सामान्य
बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार जनता को यह बताएं कि आखिर पिछले 9 सालों में डिसिल्टिंग का काम कितना किया गया है शादी में बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले 9 सालों में 67 सौ करोड रुपए यमुना की सफाई पर खर्च किए गए हैं यह काम यमुना में गाद निकालने का सिंचाई विभाग के द्वारा किया गया है लेकिन मौजूदा स्थिति को लगता है कि काम सिर्फ कागजों पर हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

