Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सदैव अटल समाधि पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने श्रृद्धांजलि दी। साथ ही सदैव अटल समाधि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। ‘अटलजी’ को याद किया और पुष्प अर्पित किए।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेता सदैव अटल समाधि पर पहुंचे। साथ ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और सभी नेताओँ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन चढ़ाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर असाधारण अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभान्वित हुआ। उन्होंने हमारे देश को प्रगति पथ पर बढ़ाने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Read also-दिल्ली: यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान के पार
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर, 1924 को लश्कर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित कृष्ण बाजपेयी था जो अध्यापन का कार्य करते थे और अटल बिहारी की माता का नाम कृष्णा देवी था जो कि गृहणी थी।
अटल जी अपने माता- पिता की सातवीं संतान थी। उनसे पहले उनके तीन बड़े भाई और तीन बहने थी। अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भाइयों को ‘अटल बिहारी वाजपेयी‘, ‘सदा बिहारी वाजपेयी’ तथा ‘प्रेम बिहारी वाजपेयी’ के नाम से जाना जाता है। वाजपेयी अपने पूरे जीवन अविवाहित रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
