G 20 समिट– दिल्ली में आठ से दस सितंबर तक आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारियां जारी है।दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे में 19 मार्कवुमेन यानी निशानेबाज भी शामिल होंगी जो कई लेयर के सुरक्षा घेरे को और मजबूत बनाएंगी। ये महिला कमांडो मध्य प्रदेश के करेरा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तरफ से अपने ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित चार हफ्ते के स्पेशल ट्रेनिंग सेशन को पूरा करने के बाद लौट आई हैं।
पहली बार, दिल्ली पुलिस ने इन 19 महिलाओं को ‘मार्कमैन’ कोर्स के लिए जमरूदपुर भेजने का फैसला किया। ये सभी कमांडो अपनी स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) यूनिट के साथ थीं।किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के लिए उन्हें स्पेशल मेंटल और फिजिकल ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान इन महिला कमांडोज ने अलग-अलग हथियारों को चलाने में हाथ आजमाए।
Read also-ग्रीस पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत, मित्सोताकिस से करेंगे मुलाकात
कल्पिता, महिला स्नाइपर ने कहा कि “ऐसे तो हमें एडवांस ट्रेनिंग करते हैं, जी20 के लिए हमें अलग से एक महीने का कोर्स कराया है, उसमें वेपन का क्लास हुआ है और ज्यादा से ज्यादा उसकी जानकारी दी गई है।
मंजू, महिला स्नाइपर ने कहा कि “हम रात में भी डटकर मुकाबला कर सकते हैं, हमें बेसिक ट्रेनिंग में भी सिखाया गया है, हम एडवांस कोर्स करके आए हैं एक महीने का, तो वहां पर हमें अच्छी तरीके से जो ट्रेंड किया गया है वो सारी टेक्निक हमें पता है, तो हम अपना 100% देने की पूरी कोशिश करेंगे कि हम जी20 को अच्छे से खत्म कर सकें।”
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पूरी दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
