(अजय पाल)October Travel Destinations: अक्टूबर साल का वह महीना है जब पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मानसून समाप्त होने वाला होता है और पहाड़ी इलाकों में सर्दी दस्तक देने लगती है। इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड। इसलिए अक्टूबर का महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा माना गया है। इस महीने में हर तरफ हरियाली और मौसम सुहावना होता है। अगर आप अक्टूबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तब आप इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
जैसलमेर-राजस्थान का जैसलमेर शहर अपनी खूबसूरती, संस्कृति और शाही आतिथ्य स्वागत के के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इस शहर की खूबसूरती इतनी लोकप्रिय है कि हर साल लाखों पर्यटक जैसलमेर घूमने आते है । अक्टूबर के महीने में जैसलमेर का मौसम बहुत सुहावना हो जाता है। आप यहां अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।
बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बीर बिलिंग सबसे अच्छी जगहों में से एक है।अक्टूबर में घूमने के लिए यह आपके लिए अच्छा हिल स्टेशन है।बीर बिलिंग में घूमने की जगहें- बीर टी फैक्ट्री, तिब्बती कॉलोनी और व्यू पॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चोपता-आप उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश, मसूरी या नैनीताल घूमने तो कई बार गए होंगे लेकिन अगर आप अक्टूबर के महीने में किसी खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हैं तो चोपता जा सकते हैं। चोपता उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बसा एक बेहद मनमोहक हिल स्टेशन है। देवदार के पेड़, बड़े और खूबसूरत पहाड़, झीलें, झरने और घास के मैदान चोपता की सुंदरता को और बढ़ाते हैं।
केरल-प्रकृति की गोद में स्थित केरल की यात्रा करने पर आपका हर दिन सुहाना और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। यहाँ आपको समुद्र तटों, मनमोहक बैकवाटर, अद्भुत वाटरफाल्स, खूबसूरत पहाड़िया, दुर्लभ जीवो वाला अभयारण्य और प्राचीन किले देखने को मिलेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

