(अजय पाल)Uorfi Javed Demon Look- उर्फी जावेद का नाम आते ही अजीबोगरीब ड्रेस के ख्याल आने लगते है।उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी ड्रेस के कपडे पहन लेती है और फैंस को हैरान कर देती। उर्फी कभी बिना मेकअप लुक में स्पॉट होने पर अपना चेहरा चेहरा छुपाती है कभी कभी उर्फी जावेद का स्टाइलिश मेकअप लुक वायरल हो जाता है।इसी बीच उर्फी जावेद ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे उर्फी शैतानी के लुक में नजर आ रही है।
Read also-हैदराबाद: पीएम मोदी ने रोड शो किया

ट्रोल हुई उर्फी – उर्फी के इस लेटेस्ट लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा- बहुत ही बुरे लग रहे हो कसम से.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया-सुबह सुबह ये क्या देख लिया।इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा-मेरा अप्सरा पर से विश्वास उठ गया है।

खरोच वाले चेहरे के साथ स्पॉट हुई – इससे पहले उर्फी जावेद ने खरोच वाले लुक में खूब वायरल हुई थी इस दौरान उर्फी ने बताया फिलर कराने की वजह से उनके चेहरे पर खरोच आयी थी।उर्फी ने बताया फेस की चोट मेकअप से भी नहीं ठक रहा थी इसीलिए वे बिना मेकअप के बाहर आ गईं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

