ICC World Cup 2023:वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है। टीम इंडिया ने महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और 97 बॉल पर नाबाद 103 रन बनाए। ये एक दिवसीय मैचों में कोहली का 48वां शतक था।
Read Also-जांच एजेंसियों की साख पर उठ रहे हैं सवाल -CM गहलोत
बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए और भारत के सामने 50 ओवर में 257 रन बनाने का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश की ओर से तंजिद हसन और लिट्टन दास ने 93 रन की साझेदारी के साथ मजबूत शुरुआत की। तंजिद हसन ने 51 रन और लिट्टन दास ने 66 रन बनाए।
Read also-कांग्रेस नेता भक्त चरण दास: हम छत्तीसगढ़ में 75 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गए। वे 48 रन पर आउट हो गए। लेकिन शुभमन गिल वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 53 रन बनाए। भारत ने 41.3 ओवर में 262 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आईसीसी वर्ल्ड कप में ये भारत का चौथा मैच था। टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट का हर मैच जीता है, जबकि बांग्लादेश को चार में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

