Delhi liquor scam: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा देखिए ये जो पूरा तथाकथित शराब घोटाला है सबको पता है फर्जीवाड़ा है तभी भारतीय जनता पार्टी कहती है 50 हजार करोड़ का घोटाला, कभी कहती है 10 हजार करोड़ का घोटाला तो कभी कहती है दो हजार करोड़ का घोटाला। ये बिल्कुल साफ है कि भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है और ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल के मॉडल से डर लगता है। ये जो ईडी और सीबीआई के समन है ये नेताओं को डराने का तरीका है। अगर आज सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाए तो आज सारे केस खत्म हो जाएंगे। जैसे अजित पवार का हुआ, जैसे छग्गन भुजबल का हुआ, जैसे हिमंत बिस्वा सरमा का हुआ, जैसे शुभेंदु अधिकारी का हुआ लेकिन आम आम आदमी पार्टी दिल्ली के और देश के गरीबों के हित में और संविधान के हित में लड़ाई लड़ती रहेगी।
Read also-गाड़ियों के स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट को अब ऑनलाइन खरीदा या बेचा भी जा सकता है
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राज्य उत्पाद शुल्क पुलिस “घोटाले” से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।आप मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले को “फर्जी बताया।उन्होंने कहा ये साफ है कि बीजेपी दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के मॉडल से डरी हुई हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि ईडी और सीबीआई के समन सिर्फ नेताओं को डराने का तरीका है।केजरीवाल मंगलवार से 10 दिन तक विपश्यना केंद्र में रहेंगे। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह आबकारी नीति मामले में जेल में हैं। सत्येंद्र जैन, जिन्हें पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तब मुख्यमंत्री ये कह कर केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए कि उनका समन “अवैध और राजनीति से प्रेरित” था।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
