Republic Day Parade: भारतीय वायु सेना के 51 विमान इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे। फ्लाईपास्ट में 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान, 13 हेलीकॉप्टर और एक हेरिटेज विमान शामिल होगा।भारतीय सेना के चार विमान और भारतीय नौसेना का एक विमान भी भारतीय वायुसेना के विमानों के साथ दो अलग फोरमेशन में उड़ान भरेंगे।स्क्वाड्रन लीडर रागी रामचंद्रन ने कहा, मुझे 75वें गणतंत्र दिवस के फ्लाइंग पास्ट में हिस्सा लेने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि देश के युवा भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनेंगे और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
Read also-एक्ट्रेस कंगना रनौत: राम लला विराजमान हो गए, हम धन्य हो गए
रागी रामचंद्रन, स्क्वाड्रन लीडर: 75वें गणतंत्र दिवस पर भाग लेते हुए मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है। और मैं आशा करती हूं कि भारत के नौजवान भी भारतीय वायु सेना का भाग बने और अपने देश को ऊंचाइयों पर ले जाए।” मनोज भार्गव, ग्रुप कैप्टन: इस साल भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 47 क्वाड्रन के बहादुर पायलट कर्तव्य पथ पर तीन मिग 29 के जहाजों के साथ मास फॉर्मेशन में 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सलामी मंच के सामने से उड़ान भरेंगे। इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
शुभम भंडारी, स्क्वाड्रन लीडर: 75वें गणतंत्र दिवस पर भाग देते हुए मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। और मैं आशा करता हूं हमारे देश के नौजवान उत्साहित होकर भारतीय वायु सेना का भाग बने और देश की सेवा करेंगे।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
