( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने प्रदेश के विकास और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की है। सीएम मनोहर लाल की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार मुलाकात हुई है।
आपको बता दें, आगामी चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी की चुनावी तैयारियां तेज हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की है। दिल्ली में हुई इस उच्च स्तरीय भेंट के दौरान हरियाणा प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है।
Read Also: हरियाणा में पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल जारी, कब कम होगी जनता की परेशानी ?
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया है कि ” आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उनका दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की प्रेरणा देता है।”
पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल की इस मुलाकात पर हरियाणा सीएमओ की ओर से आए बयान में कहा गया है कि इस मुलाक़ात के अवसर पर हरियाणा में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

