Article 370 Verdict: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि वे अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं क्योंकि इससे जम्मू कश्मीर का विकास होगा।सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के सरकार के फैसले को सोमवार को बरकरार रखा। कोर्ट ने कहा कि अगले साल 30 सितंबर तक केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा का चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
Read also-मणिपुर में 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री ने शुरू की योजना
बहुत अच्छी खबर है- वर्डिक्ट बहुत अच्छा आया है। मुझे बहुत खुशी होती है कि हमारी जो जनता कश्मारी की है वो बहुत खुश है तो उनके लिए ये बहुत अच्छी खबर है और इसके लिए हम बहुत खुश हैं। मुझे गर्व है अपनी पार्टी पर उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। हटने के बाद बहुत कुछ होने वाला है जो लोग वंचित थे, कुछ भी जैसे बाकी शहरों में मिल रहा है वो अब हमारे कश्मीर में भी मिलेगा। जरूरी था वो अभी हुआ है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

