(साहिल भांबरी): दिल्ली के एक नाइट क्लब में प्रवेश को लेकर पब के गेट पर खड़े बाउंसर और एक महिला और उसके दोस्तों के बीच हाथापाई हुई है। महिला ने आरोप लगाया की उसके साथ मारपीट की गई, कपड़े फाड़े गए। जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ़ क्लब मालिक बोले लड़की द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत है। वही डीसीपी ने कहा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जाच के बाद साफ हो पायेगा की असल दोषी कौन है। पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर की आधी रात सवा दो बजे करीब एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली। महिला कॉलर ने पुलिस से कहा की the code club में उसके साथ मारपीट हुई है, उसके कपड़े फाड़े है। जिसके बाद लोकल थाना की PCR वैन तुरन्त मौके पर पहुचती है। मौजूदा महिला कॉलर का बयान दर्ज किया जाता है। आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों में घटना कर्म को देखा जाता है। पुलिस इस मामले में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करती है।
वही जब हमने code क्लब के मालिक सुरेंदर चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने बताया ये मामला 18 सितंबर रात तकरीबन 1 बजे का है। जब क्लब को बंद करने का समय हो गया था। सभी लोगों को क्लब से बाहर निकाला जा रहा था उसी दौरान कुछ लड़के और लड़कियां क्लब के बाहर पहुचती है। गेट पर मौजूदा मैनेजर और बाउंसरों से अंदर जाने की बात कहते है लेकिन बाउंसरों ने समय ज्यादा होने का हवाला दिया और कहा कि 1बज गया है और क्लब अब बंद हो रहा है। क्लब मालिक की तरफ से कहा गया की ये आरोप गलत है, उल्टा शराब के नशे में बाउंसरों के साथ मारपीट की गई है। वही घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है जिसमें देखा जा रहा है। महिला शिकायतकर्ता पोडियम को गिराती हुई नजर आ रही है। उसके बाद कुछ बाउंसर और 2 लड़कों के बीच हाथपाई हो रही है। जिसमें दोनों तरफ से एक दूसरे पर लात थप्पड़ बरसाए जा रहे है। दूसरी तरफ डीसीपी साउथ जिला चंदन चौधरी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सभी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके बाद ही पुलिस किसी मुकाम तक पहुच पाएगी।
Read also:अंकिता मर्डर केस में नया मोड़ , आप महिला विंग ने किया विरोध प्रदर्शन
डीसीपी के मुताबिक इस बीच 24 सितंबर को रात करीब 12 बजे एक पीसीआर कॉल हुई। की साउथ एक्स पार्ट 1 में the code club के बाउंसर झगड़ा कर रहे है और डीजे बजाया हुआ है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब क्लब में जाने की कोशिश करने लगी तो पुलिस का कहना है की उन्हे बाउंसरों ने अंदर जाने से रोकने की कोशिश की गई। 24 सितंबर के दिन हुए बवाल में सात लोग हिरासत में पुलिस ने लिए है। और पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर लिया। फिलहाल सभी के बयान दर्ज किये जा चुके है। ओर हर पहलू को लेकर पुलिस मामले की जाच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
