कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश, IMD ने जताया बिजली गिरने का अनुमान

Weather Update: Light rain at some places and heavy rain at other places, IMD predicts lightning, UP Weather Update, Uttar Pradesh Weather Forecast 13 September 2024, Heavy rain alert noida,'Red' and 'Orange' alerts, Uttar Pradesh Ka Mausam, UP Ka Mausam, Noida Weather, UP Rain, Ghaziabad rain alert, uttar pradesh Aaj Ka Mausam , UP Weather News, UP Today Weather, Uttar Pradesh news, UP mausam update, UP mausam today, Bareilly, Bijnor, Rampur, imd rainfall alert, up weather, mausam ki khabar, mausam news hindi, aaj ka mausam, up rains, up rainfall, rain in UP, how will be the weather in UP today, UP weather, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weathernews, #UttarPradesh, #UPNews, #IMD, #mausam, #barish, #ghaziabad, #rainydays, #rainyseason, #noidacity, #delhi, #delhincr, #DelhiWeather, #uttarakhand, #bareilly-youtube-facebook-twitter-amazon-google-weather-delhi-noida-up-totaltv live, total news in hindi

Aaj ka Mausam: इस साल मॉनसून पूरी तरह से सतर्क है, इसलिए दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड सहित आज कई राज्यों में भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की आशंका व्यक्त की है। गुरुवार यानी कल 12 सितंबर को प्रदेश में बहुत बारिश हुई। शुक्रवार यानी आज 13 सितंबर को भी रात से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से दिल्ली नोएडा के कई जगहों पर पानी भर गया है। Aaj ka Mausam:

Read Also: सच्चे भारतीय कभी देश के दुश्मनों का साथ नहीं देंगे – उपराष्ट्रपति

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में हल्की बारिश होगी। आज 13 सितंबर, प्रदेश के पश्चिमी भाग में और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 20 से 30 km/h की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया गया है। बारिश के दौरान कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

दरअसल, Delhi-NCR में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी। आज भी कई स्थानों में अच्छी बारिश होगी। यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिनमें गाजियाबाद और नोएडा भी शामिल हैं। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश का “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हमीरपुर, औरैया, जालौन, कन्नौज, हाथरस, अलीगढ़, बहराइच और सीतापुर में शुक्रवार 13 सितंबर को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Read Also: मुख्यमंत्री का सख्त रुख: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में राजस्व मामलों की धीमी प्रगति पर बोल दी बड़ी बात

मौसम विभाग ने कहा कि आज मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर और सहारनपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, मेरठ, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है। कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *