Accident News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही एक कार बिहार के कैमूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो कार झारखंड के गिरिडीह से आ रही थी और प्रयागराज की ओर जा रही थी। कार में चार बच्चों समेत 10 लोग मौजूद थे।
Read Also: अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन बच्चों की मौत
दुर्घटना के बारे में बताते हुए, डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी कार एक ट्रक या ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो पुरुषों की हालत गंभीर है, जिन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि एक बच्चा भी था जिसे मामूली चोटें आई।