एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म “द गोट लाइफ” ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म प्रोड्यूसर्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। ब्लेसी डायरेक्टेड ये फिल्म बेन्यामिन के 2008 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास “आडुजीवितम” पर आधारित है। ये 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
मलयालम फिल्म एक मलयाली आप्रवासी मजदूर नजीब (सुकुमारन) की वास्तविक जीवन की कहानी है। जो खुद को सऊदी अरब के खेत में चरवाहे के रूप में गुलामी में मजबूर पाता है। ब्लेसी ने कहा कि फिल्म की टीम फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से खुश और आभारी है और अब उन्हें उम्मीद है कि ये सीमाओं को पार करती रहेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
Read Also: फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
41 साल के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट किया,100 करोड़ रुपये और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर गिनती जारी है। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए धन्यवाद। विजुअल रोमांस के प्रोडक्शन में बनी फिल्म, “द गोट लाइफ” में अमला पॉल, के. आर. गोकुल भी हैं साथ ही हॉलीवुड एक्टर जिमी जीन-लुई और अरब एक्टर तालिब अल बलुशी और रिकाबी भी अहम रोल में हैं। अकादमी पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान ने फिल्म में म्यूजिक और रेसुल पुकुट्टी ने साउंड डिजाइन किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

