Vikrant Massey on ‘The Sabarmati Report: एक्टर विक्रांत मैसी का कहना है कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।हालांकि उन्होंने कहा कि बतौर एक्टर दर्शकों को कहानी बताना किसी भी अभिनेता का काम होता है।
Read also- Sports: इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन बोले- IPL के जरिए खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाना…
गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है फिल्म- एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है।एकता कपूर की इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगे।इस फिल्म को एकता आर. कपूर प्रोड्यूस और धीरज सरना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं।
अभिनेता विक्रांत मैसी को मिली धमकी? फिल्म को ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर विक्रांत मैसी ने बताया, “मुझे धमकियां मिल रही हैं। इस पर ध्यान दिए बिना, मैं कह सकता हूं कि ये ऐसी चीज़ है जिससे मैं निपट रहा हूं और हम, एक टीम के रूप में, ग्रुप के रूप में इससे निपट रहे हैं।फिल्म के बारे में पूछ जाने पर उन्होंने बताया, “हम कलाकार हैं और हम कहानियां सुनाते हैं। ये फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है। दुर्भाग्य से, आपने फिल्म नहीं देखी है, इसलिए आपको पहले से ये धारणा नहीं बनानी चाहिए कि फिल्म सिर्फ एक ही पहलू के बारे में बता रही है।”
Read also- दिल्ली में सियासत तेज, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस शुरु करेगी दिल्ली न्याय यात्रा’
“12वीं फेल फिल्म से मिली पहचान- फिल्म “12वीं फेल” की सफलता के बाद स्टार बन चुके विक्रांत मैसी ने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें 2013 की “लुटेरा” में फिल्मों में पहला ब्रेक दिया था। तब से उन्होंने कई प्रोजेक्ट पर काम किया है।उन्होंने आगे कहा, “ये हमारा साथ में आठवां प्रोजेक्ट है और इस बार ये और भी खास है… ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में हमने जो कुछ भी कहा है, मैं उससे सहमत हूं। यही कारण है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद गर्व है। हम अखबार पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं और ये आदर्श बन गया है। लेकिन ये हमारा 9/11 था जिसने हमारे सामाजिक-राजनैतिक ताने-बाने को रातों-रात बदल दिया।शोभा कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन की ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।