(कविता शर्मा)सोनीपत: नगर निगम चुनाव में मेयर पद के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद भी कांग्रेस के खाते में जाने से सोनीपत बीजेपी को बड़ा झटका लगा। दोनों ही पदों पर कांग्रेस की पार्षद जीतने की खुशी में आज सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार मेयर निखिल मदान ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। करीब ढाई साल बाद आज सोनीपत नगर निगम की टीम पूरी होने से लोगों को भी अब विकास की उम्मीद बंधी है।
सोनीपत नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर पद और डिप्टी मेयर पद पर करीब ढाई साल बाद आज चुनाव कराया गया। चुनाव से पहले जहां भारतीय जनता पार्टी डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पर अपना कब्जा जमाने का दम भर रही थी। चुनाव के दिन सारे दावे हवा-हवाई हो गए कांग्रेस के राजीव सरोहा को सीनियर डिप्टी मेयर और मनजीत को डिप्टी मेयर चुना गया दोनों को 20 में से 11 11 वोट मिले। कांग्रेस के पार्षद के जीतने की खुशी में सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार नगर निगम मेयर निखिल मदान ने जीत का श्रेय कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया और कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई। इस दौरान विधायक सुरेंद्र पवार ने कहा कि आज बीजेपी से खुद उनके कार्यकर्ता और पार्षदों का मोहभंग हो चुका है। यही वजह है कि दोनों ही पदों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है।
वहीं सोनीपत नगर निगम मेयर निखिल मदान ने कहा कि ढाई साल से कांग्रेस के पार्षद ने ही कोर्ट में चुनाव कराए जाने के बारे में याचिका डाली थी और ढाई साल बाद आज चुनाव हुआ है जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अब निगम की टीम पूरी हो गई है और शहर में जो भी पेंडिंग काम पड़े हैं। उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों की जीत है। आज जनता कांग्रेस से जुड़ रही है और बीजेपी से मोहभंग हो चुका है।
Read also:-उमेश पाल कि हत्या के पीछे किसका हाथ, अतीक अहमद से क्या था कनेक्शन ?
वहीं नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर और मनजीत डिप्टी मेयर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में अधूरे पड़े कामों को पूरा करवाने की होगी। उन्होंने सभी पार्षदों का उन्हें जिताने के लिए धन्यवाद दिया। बहरहाल सोनीपत सीट को हुड्डा का गढ़ माना जाता है। निगम चुनाव में मेयर पद पर भी कांग्रेस ने ही जीत दर्ज कराई थी। ऐसे में आज जीत से गदगद कांग्रेसी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अभी से कांग्रेस के जीतने का दम भर रहे हैं। बहरहाल यह समय बताएगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
