Aligarh News:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में अलीगढ़ के सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी हो रही है।हालांकि, मंदिरों में कार्यक्रम एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाएंगे जिसमें रामायण के अलावा सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।अलीगढ़ के बीजेपी नेताओं कहना है कि इस आयोजन से पूरे शहर में एक भक्तिमय माहौल होगा और सभी लोग अयोध्या में हो रहे इस समारोह से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।वहीं इन आयोजनों को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है और मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी कर रहा है।राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से हर कोई खुद को जोड़ना चाहता है, जिसके लिए शहर-शहर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।
Read also-श्रीलंका में पहली बार जल्लीकट्टू प्रतियोगिता की शुरुआत
योगी कौशल नाथ, पुजारी, श्री गिलहराज हनुमान मंदिर: सभी तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। 22 तारीख को तो सबसे बड़ा आयोजन हमने ये सभी भक्तों से अपील कर रहे हैं कि पांच से 11 दीपक लेकर आएं और दीपदान करेंं संध्या के दौरान और छह से सात बजे विशेष आऱती उतारी जाए तो ये विशेष उस दिन का कार्यक्रम रहेगा और उससे पूर्व सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण पाठ संकीर्तन, 14 से लेकर 21 तारीख तक हम लोग यही करने वाले हैं।”
ज्ञानेंद्र मिश्रा, नेता, बीजेपी: ये बहुत ही शानदार आयोजन होने जा रहा है और जो भी रामभक्त हैं उनके दिलों में हर्षोल्लास का माहौल है और सभी लोग चाहते हैं कि भगवान राम जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी उनको देश के लोग एक जागृत अवस्था में आ जाएंगे औऱ जानेंगे कि इसमें जो रामधुन गाई जाएगी जो राममय भक्तिमय वातावरण होगा रामायण जो होगी उससे राम के विषय में और जानने का सभी लोगों को अनुभव होगा।”इंद्र विक्रम सिंह, डीएम, अलीगढ़:”सभी धार्मिक स्थलों पर और विशेष रुप से मंदिरों पर जहां पर श्रद्धालु ज्यादा इकट्ठा होते हैं वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजामात और ये आयोजन हो सके इसकी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय नगर पालिका परिषदें, नगर पंचायतों और नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

