कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लाल किला पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था। वही राहुल गांधी ने शनिवार को बापू की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले थे। लेकिन पदयात्रा में भीड़ बढ़ने की वजह से समय ज्यादा लग गया। इसलिए उन्हें कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। इसलिए राहुल गांधी सोमवार सुबह के वक़्त शांति वन और राजघाट समेत कई राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने गए। Breaking news hindi,
वही राहुल गांधी सोमवार सुबह के वक़्त राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि, इंदिरा गांधी की शक्ति स्थल, पं. जवाहर लाल नेहरू के समाधि स्थल शांति वन, लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि देने गए। इसके अलावा राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राहुल गांधी के साथ तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा अब अगले 9 दिन तक बंद रहेगी। उसके बाद यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी।यूपी के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी। इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी। वहां से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी। बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा ने अब तक 10 राज्यों को कवर कर लिया है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं।
Read also: ‘आप’ पार्षद पर लटकी तलवार, चुनाव रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका
बहराल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोमवार सुबह के वक़्त राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि गए ओर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
