Amarnath Yatra: भगवान शिव के पवित्र दंड ‘छड़ी मुबारक’ को सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप ‘हरियाली अमावस्या’ (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए गुरुवार को यहां ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक को वार्षिक अमरनाथ यात्रा के तहत पूजा-अर्चना के लिए गोपाद्री पहाड़ियों पर स्थित मंदिर ले जाया गया। छड़ी मुबारक’ के संरक्षक गिरि ने बताया कि ‘छड़ी मुबारक’ को यहां लाल चौक के निकट दशनामी अखाड़ा स्थित उसके निवास स्थान से मंदिर लाया गया, जहां पूजन किया गया।Amarnath Yatra
Read also- Ahmedabad Plane Crash: डीजीसीए ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस किया जारी
उन्होंने कहा कि शंख की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया। गिरि ने बताया कि ‘छड़ी मुबारक’ के साथ आए साधुओं ने भी पूजा में हिस्सा लिया और जम्मू कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ‘छड़ी मुबारक’ को यहां हरि पर्वत स्थित ‘शारिका-भवानी’ मंदिर भी ले जाया जाएगा।उन्होंने बताया कि रविवार को यहां श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी स्थापना की रस्में निभाई जाएंगी, जिसके बाद मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर अखाड़े में छड़ी पूजन किया जाएगा।Amarnath Yatra
Read also- Middle East Conflict: इजराइल ने गाजा में ‘बड़े पैमाने पर भुखमरी’ के दावों का खंडन किया
कश्मीर घाटी में भारी बारिश की वजह से 19 जुलाई को यात्रा एक दिन के लिए रोकी गई थी।भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से यात्रा स्थगित कर दी गई थी।यात्रा शुरू होने पर नुनवान और बालटाल आधार शिविरों से लगभग 8,000 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।तीर्थयात्रियों ने आधार शिविरों और मार्ग पर सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सेना और अधिकारियों की तारीफ की।तीन जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक ढाई लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।38 दिनों की यात्रा नौ अगस्त चलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter