हरियाणा कांग्रेस में चुनाव के बीच कांग्रेस हाईकमान एक्टिव मोड में है। हरियाणा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज तीन बड़े नेताओं की सीनियर ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्ति की है।
हरियाणा के चुनावी दंगल के बीच कांग्रेस ने तीन बड़े नेताओं को सीनियर आब्जर्वर नियुक्त किया है। कांग्रेस ने चुनाव की देखरेख के लिए जो 3 सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किये है, इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं।
Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर PM मोदी ने कुरुक्षेत्र की धरती से भरी चुनावी हुंकार, कांग्रेस और AAP पर किया तीखा प्रहार
हरियाणा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया कमेटी AICC के द्वारा गठित की गई ये 3 ऑब्जर्वर की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी, साथ ही चुनावी कैम्पेन के दौरान विरोधियों की चाल के मुताबिक अपनी रणनीति भी बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस कमेटी के 3 काम महत्वपूर्ण होंगे। पहला जिन सीटों पर बगावत हो रही है उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीतने के लिए क्या विशेष रणनीति बनाने की जरूरत है। वही ऑब्जर्वर नियुक्त हुए तीनो सीनियर नेताओं का सबसे महत्वपूर्ण काम पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म कराना भी होगा।
Read Also: GPS टोल टैक्स सिस्टम बनेगा प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा, आपके हर मूवमेंट को करेगा ट्रैक
कांग्रेस पार्टी 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट भिवानी सहयोगी CPM को दी गई है। हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
