राज्यसभा में गरजे अमित शाह बोले-सुरक्षा के हर मोर्चे पर बड़े काम हुए

Home Minister Shah:  गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जोरदार जवाब दिया। भाषण की शुरुआत करते हुए सबसे पहले गृहमंत्री ने देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमाओं को मजबूत करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हजारों राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के प्रति आभार जताया।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हमारे सत्ता में आने से पहले तीन नासूर थे ,जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर पूर्व का उग्रवाद। गृहमंत्री ने कहा कि इन समस्याओं के कारण चार दशक में देश के करीब 92 हजार नागरिक मारे गए।

Read Also: हंसी या दवा! जानें हंसने के अद्भुत फायदे जो आपके शरीर को करेंगे रिचार्ज

कश्मीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, कश्मीर में आए दिन, पड़ोसी देश से आतंकवादी घुसकर बम धमाके करते थे। एक भी त्योहार ऐसा नहीं होता था, जो चिंता के बगैर जाता था,लेकिन केंद्र सरकार का रवैया लचीला होता था, बोलने में डर लगता था, चुप्पी साध जाते थे, वोट बैंक का डर था।गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का काम किया है।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आने के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। कश्मीर में पथराव की घटनाए बंद हुई है।धारा 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है और कश्मीर में अब सुरक्षा का माहौल है।

गृहमंत्री ने कहा कि एक देश में दो विधान दो निशान नहीं हो सकते।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की आज आतंकवादी जहा मारे जाते हैं, वहीं दफना दिए जाते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकी दिखाई देते ही आंखों के बीच में गोली मारते है।

Read Also: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी गई श्रद्धांजलि

अपने बयान में गृहमंत्री ने कहा कि पहले आतंकी हमलों के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती थी और लोग उन्हें भूल जाते थे। उरी और पुलवामा में भी आतंकी हमले हुए लेकिन हमने 10 दिन के भीतर ही पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंक को करारा जवाब दिया था।अपने बयान में गृहमंत्री मिश्रा ने नक्सली चुनौती का जिक्र करते हुए बड़ा दावा भी किया कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जायेगा।अपने बयान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रि-भाषा फार्मूले को लेकर जारी विवाद के बीच डीएमके पर भी जोरादार हमला बोला। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी भाषा को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।अपने भाषण में गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स, साइबर अपराध, संगठित अपराध गिरोह, हवाला अपराध की चुनौतियों का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए हर तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *