Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को AAP को ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’ बताया और आरोप लगाया कि पार्टी ने वोट पाने के लिए झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भ्रष्टाचार में लिप्त रही।
Read Also: Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर पहली बार एक साथ 5000 कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
बता दें कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP ) पर अपनी टिप्पणियों से दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाया, साथ ही AAP के शासन में राजधानी में कुशासन का आरोप लगाया।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही आपको बता दें कि शाह नरेला से बीजेपी उम्मीदवार राजकरण खत्री के लिए प्रचार कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल पिछले 10 सालों में अपने वादे पूरे करने में विफल रहे हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
