(प्रदीप कुमार): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के तीन दिवसीय दौरे पर है।गृह मंत्री शाह ने आज सिक्किम के गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि करीब 70 प्रतिशत दूध असंगठित रूप से बाजार में जाता है। यह जब असंगठित रूप से बाजार में जाता है तो किसानों को इसका सही मूल्य नहीं मिलता। हमारे लिए यह चुनौती है कि जो 70 प्रतिशत असंगठित दूध बाजार में जाता है उसको कम कर 20 प्रतिशत पर लाना है।
इस दौरान शाह ने कहा कि, मोदी सरकार ने लगभग 65,000 सक्रिय PACS यानि (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) स्थापित करने का निर्णय लिया है। हमने तय किया है कि 5 साल के भीतर प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स और एक डेयरी होगी।
Read Also – सीएम खट्टर ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में नवाया शीश
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा है, लेकिन सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो, इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना की जानी चाहिए। इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा है। अमित शाह ने कहा कि बीते 75 वर्षों से पूर्वोत्तर को केवल पर्यटन स्थल माना जाता था, लेकिन अब पीएम मोदी के आने के बाद इसका असली विकास हुआ है।
इसके पहले गंगटोक की सड़कों पर गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत हुआ। अमित शाह ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘गंगटोक में इस तरह के गर्मजोशी से स्वागत के लिए सिक्किम के लोगों का आभारी हूं।मैं अभिभूत हूं।’
अमित शाह ने गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

