Maharaja Surajmal Metro Station:पश्चिमी दिल्ली के महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक शख्स ने ऊंचे प्लेटफॉर्म से कूदकर खुदकुशी कर ली।शख्स की पहचान रोहिणी सेक्टर-सात के रहने वाले 49 साल केे रूप में हुई। वो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ काम कर रहा था।सोशल मीडिया पर घटना का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ऊंचे प्लेटफॉर्म की रेलिंग पर बैठा हुआ दिखा दे रहा है और फिर उसने देखते ही देखते रेलिंग से नीचे गिर गया। हालांकि सुरक्षाकर्मी उसे बचाने के लिए नीचे कंबल भी पकड़े नजर आए लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका ।
Read also-हरमनप्रीत के मेडल जीतने पर ऐसा था पिता, मां और बहन का रिएक्शन, गांव में जश्न
रोहिणी का रहने वाला था मृतक- एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से कूद गया है।उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को उस शख्स को संजय गांधी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हरीश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
Read also-Paris ओलंपिक में मिली हार से विफरी अंतिम पंघाल, गेम विलेज में अनुशासनहीनता पर दी ये सफाई
CRPF जवान ने की बचाने की कोशिश – घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा कि एक बुजुर्ग महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सड़क की ओर कोने पर लोहे की रेलिंग पकड़े बैठा है। पास ही सीआरपीएफ का जवान खड़ा है और उसे बचाने की खूब कोशिश कर रहा है। लेकिन तभी बुजुर्ग युवक धलाग लगा देता है।
