Andhra: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक व्यक्ति नशे की हालत में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर में घुस गया। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला।अधिकारियों के अनुसार ये घटना एकांत सेवा के बाद हुई।
बताया गया कि व्यक्ति ने सुरक्षा कर्मचारियों की नजर से बचते हुए मंदिर की दीवार कूदकर महाद्वारम क्षेत्र में स्थित परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद वे श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर के गोपुरम (मंदिर शिखर) पर चढ़ गया और कथित तौर पर कलशों को खींचने की कोशिश करने लगा।Andhra:
Read also- USA: अमेरिका की एरिजोना पहाड़ियों पर दर्दनाक हादसा, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत
बाद में उसकी पहचान कुट्टाडी तिरुपति के रूप में हुई, जो तेलंगाना के निजामाबाद का रहने वाला है।सूचना मिलते ही तिरुपति ईस्ट पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतरने के लिए बार-बार समझाने की कोशिश की। अधिकारियों के अनुसार ये काम करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान व्यक्ति ने शर्त रखी कि अगर उसे शराब की एक क्वार्टर बोतल दी जाए, तभी वे गोपुरम से नीचे उतरेगा।Andhra:
Read also- Weather News: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता हुई बेहद खराब
आखिरकार फायर कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से गोपुरम तक पहुंच बनाई। पुलिस और फायर स्टाफ की संयुक्त कोशिश से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया और हिरासत में ले लिया गया।पूछताछ के दौरान कुट्टाडी तिरुपति ने शराब की मांग करने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे आगे की जांच के लिए तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद घटना से जुड़ी सभी जानकारी साझा की जाएगी।Andhra:
