Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में 3 जुलाई से शुरू होगी वार्षिक अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra

Amarnath Yatra: दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया। उन्होंने बताया कि राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बोर्ड बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस साल यात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों – अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन इसका समापन होगा।

Read Also: Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में की एंट्री

बता दें कि बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों और हस्तक्षेपों का प्रस्ताव रखा। अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर यात्रियों के ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों को चालू करने, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर ही पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *