कर्नाटक के मंगलुरू में शुक्रवार को एक और युवक की हत्या हो गई। इससे पहले कर्नाटक के ही बेल्लारे में भी प्रवीण नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गुरूवार को हुई हत्या के बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
मंगलुरू में हत्या के बाद तनाव के कारण प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है। पुलिस की ओर से लोगों को कहा गया है कि वो जुमे की नमाज को घर पर ही अदा करें। मंगलुरू में गुरूवार को 23 साल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक 28 जुलाई की रात 8 बजे सूरतकल के कृष्णापुरा के कटिपल्ला रोड पर एक 23 साल के युवक पर 4-5 अज्ञात लोगों ने हमला किया। हमले के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद सूरतकल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सूरतकल, मुल्की, बाजपे, पनंबूर में धारा-144 लगा दी गई है। कमिश्नर सीमा के तहत 29 जुलाई को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
Read Also 24 घंटों के दौरान 20,409 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए
गुरूवार से पहले भी कर्नाटक के बेल्लारे जिले में बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। प्रवीण जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तब तीन बाइक सवारों ने उनपर हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
