अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री: अगल चुनाव, दो खेमें पड़े हुए हैं, महाभारत के युद्ध में जैसे पांडव और कौरवों के खमें पड़े थे, इसी तरह चुनाव के पहले दो खेमें पड़े हैं। एक खेमा है, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियां का इंडी गठबंधन। देश को ये दोनों में से एक को चुनना है। इंडी गठबंधन, ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और बीजेपी का गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मित्रों मैं आज आप सबके माध्यम से देश की जनता से पूछना चाहता हूं अगर बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था। लोकतंत्र के अंदर ये बहुत जरूरी है, सबको समान अवसर मिले, सबके अंदर जो ईश्वर दत्त शक्तियां पड़ी हैं वो ईश्वर दत्त शक्तियों के आधार पर उसको आगे बढ़ने का मौका मिले।”
Read also-अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई और सरकार बस बैठक करती रहेगी तो हम बैरीकेड तोड़ देंगे- भारतीय किसान यूनियन
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन दिल्ली के भारत मंडपम में पार्टी नेता पहुंचे।बीजेपी की दो दिन तक चलने वाली बैठक की शुरूआत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर की।रविवार को पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
