(प्रदीप कुमार): संसद में आज भी गतिरोध बना रहा। लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। इसके चलते एक बार के स्थगन के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में आज लगातार 11 वे दिन भी गतिरोध बना रहा। अडानी मुद्दे पर जेपीसी और राहुल गांधी अयोग्यता के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लगातार दूसरे दिन संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे कांग्रेस सांसदों ने 11 बजे सदन की कार्रवाही शुरू होते ही जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सांसदो ने पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी पर पेपर फाड़कर फेंके और काला कपड़ा दिखाया।इसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इधर राज्यसभा में भी हंगामे का नाम रहा। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आई महिला बॉक्सरो को बधाई दी।सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है।सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमारी महिला बॉक्सरो ने विरोधी मुक्केबाजों की हवा निकाल दी है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद बीजेपी-सत्तापक्ष के ओबीसी सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।इन बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग को लेकर जमकर नारे लगाए।
Read also: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन विधायकों ने नियम 280 के तहत जनता से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाया
इसके बाद 2 बजे शुरू हुई संसद की कार्यवाही के दौरान भी हंगामे के चलते गतिरोध बना रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इधर संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी पर हमला बोला।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी और पीएम मोदी के निशाने पर देश का विकास है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने PM मोदी का अपमान करने की कोशिश में पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया है। बहरहाल संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है और संसद के बाहर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई लगातार जोर पकड़ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
