अंबाला(क्रिशन बाली): अंबाला मे आशा वर्कर्स ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर आज धरना शुरू किया, सभी वर्कर्स अंबाला- दिल्ली नेशनल हाइवे के साथ ही धरने पर बैठ गए, आशा वर्करो का कहना है उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती या उनसे बात नहीं करती, आशा वर्कर पूरे प्रदेश से यहाँ पर पहुंच रही है, वहीं मौके पर सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस बल भी मौजूद है ।
READ ALSO सीएम फ्लाइंग की टीम का सरकारी यूरिया की दुकान पर छापा, ब्लैक में बेची जा रही थी यूरिया
आज अंबाला छावनी मे अनिल विज के निवास स्थान पर प्रदेशभर से आशा वर्कर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया, उनका कहना है कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से एनएम वर्करों की मांगों को मान लिया है और आशा वर्कर की फाइल को रिजेक्ट कर दिया है, जब के आशा वर्कर ही फ्रंटलाइन वैरियर हैं, उन्होंने कहा कि आशा वर्करों ने ही घर घर जाकर कोरोना काल में वैक्सीनेशन का काम करवाया है।
प्रदेश की उप-प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी फाइल रिजेक्ट करने के विरोध में आज हरियाणा भर से गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान के आगे धरने प्रदर्शन करने आए हैं जब तक हमारी मांगों को माना नहीं जाता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे, वही प्रदेश उप-प्रधान ने कहा कि जब सरकार ने हमारे से वायदा किया था, कि वह हमारी मांगों को पूरा करेंगे परंतु मांगे पूरी करने के स्थान पर उन्होंने हमारी फाइल को ही रिजेक्ट कर दिया इसलिए हम लोग प्रदेशभर से इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए आए हैं, यदि हमारी मांगे मुख्यमंत्री ने नहीं ।
वहीं प्रशासन ने किसी तरह कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया है साथ ही एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किया, पुलिस थाना पड़ाव एसएचओ देवेंद्र ने बताया कि आज आशा वर्कर धरने पर बैठी है, कोई अप्रिय घटना न ही इसी लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ वे यहाँ मौजूद है, उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज बाहर गए हुए है जो भी इनकी मांग होंगी वो सरकार तक पहुंचा दी जाएगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

