Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड को फिर से चालू करने के लिए 40 प्रतिशत इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है।
Read Also: BJP: इंदौर में कांग्रेस कार्यालय के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन
उन्होंने दी जानकारी में बताया कि मंत्रिमंडल ने नामरूप-IV इकाई के निर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम में 1,272 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, ताकि परिचालन को मजबूत किया जा सके और इसे नया जीवन दिया जा सके। बीवीएफसीएल (BVFCL) डिब्रूगढ़ जिले में गैस आधारित यूरिया उत्पादन में लगी हुई है और बदलते समय के साथ इसके परिचालन और उत्पादन को मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ाने की जरूरत है।
Read Also: J&K: जंगल में हुआ धुंआ-धुंआ, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
मुख्यमंत्री ने कहा, “नामरूप फर्टिलाइजर को रीएक्टिवेट करने के लिए प्रधानमंत्री ने पहल शुरू की है। असम सरकार से ये पूछा गया है कि क्या ये प्रोजेक्ट किया जाए? क्या 40 परसेंट शेयर असम सरकार उसमें ले सकती है? इसमें 60 परसेंट शेयर भारत सरकार के पास और 40 परसेंट शेयर असम सरकार के पास रहेंगे।” Assam
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
