काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़, वन अधिकारियों ने बढ़ाई निगरानी

Assam News: Flood in Kaziranga National Park, forest officials increased surveillance,

Assam News: असम में ब्रह्मपुत्र और कार्बी आंगलोंग नदी में आई बाढ़ की वजह से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पानी भर गया है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के प्रभागीय वन अधिकारी अरुण विग्नेश ने सोमवार यानी की आज 2 जून को कहा कि संकट में फंसे जानवरों का पता लगाने के लिए सेंसर को एक्टिवेट कर दिया गया है। साथ ही हाइवे पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं।  Assam News

Read Also: अक्षय कुमार और नाना पाटेकर समेत “हाउसफुल 5” के स्टार कास्ट ने पुणे में किया फिल्म का प्रचार

उन्होंने कहा, ब्रह्मपुत्र और कार्बी आंगलोंग नदी में आई बाढ़ की वजह से काजीरंगा में धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है। हम जानवरों खासकर हाथियों की आवाजाही पर नज़र रख रहे हैं। हम पूरी तरह से सतर्क हैं। हम राजमार्ग पर नज़र रख रहे हैं ताकि वहां की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके। हमने अतिरिक्त बल को बुलाया है। अरुण विग्नेश ने बताया कि वन विभाग गलियारे वाले इलाकों पर खास ध्यान दे रहा है।

Read Also: जम्मू रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर, जांच के बाद …

उनका कहना है कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेडिंग कर रहे हैं और जानवरों के सेंसर एक्टिव कर दिए गए हैं। हम गलियारे वाले इलाकों पर खास ध्यान दे रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। पानबारी, हल्दीबाड़ी और आमगुरी जैसे गलियारे वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया है, जहां जानवरों की आवाजाही की उम्मीद की जा सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *