Assam: क्रिसमस पर असम के स्कूल में तोड़फोड़ के आरोप में VHP, बजरंग दल के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल से जुड़े चार लोगों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर असम के नलबाड़ी जिले में एक स्कूल में सजावटी सामान में तोड़फोड़ करने और दुकानों में त्योहार के सामान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Assam:
Read also- स्टैंड-अप कॉमेडियन Jamie Lever ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, जानिए क्या है पूरी सच्चाई?
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारियां गुरुवार को की गईं। बेलसर के SI चाणक्य दास ने कहा, “चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 3 VHP के सदस्य हैं और दूसरा बजरंग दल का सदस्य है।यह घटना बुधवार को हुई, जब आरोपियों ने कथित तौर पर बेलसोर पुलिस स्टेशन के तहत पनिगांव गांव में सेंट मैरी स्कूल में घुसकर क्रिसमस समारोह के लिए रखे सजावटी सामान को जला दिया और नुकसान पहुंचाया।Assam:
Read also- Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी! AQI 300 पार, आनंद विहार में बिगड़े हालात
गिरफ्तार किए गए लोगों में VHP नलबाड़ी जिला सचिव भास्कर डेका, परिषद के जिला उपाध्यक्ष मानस ज्योति पटगिरी और सहायक सचिव बीजू दत्ता, साथ ही बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार शामिल हैं।गिरफ्तारी के समय VHP के नलबाड़ी सचिव भास्कर डेका ने कहा, “हमने बजरंग दल और VHP की ओर से दुकानों और मॉल में क्रिसमस की सजावट के लिए बेचे जा रहे सभी सामानों को इकट्ठा करके जलाने की पहल की। हमने स्कूल में भी ऐसा ही किया।” Assam:
आरोपी नलबाड़ी शहर में क्रिसमस का सामान बेचने वाली कई दुकानों पर भी गए और जैन मंदिर के पास कुछ सामान में आग लगा दी।पुलिस ने बताया कि वे कई शॉपिंग मॉल और क्रिसमस का सामान बेचने वाली व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी घुसे और सामान जला दिया।Assam:
